Top
Begin typing your search above and press return to search.

वन विभाग की नर्सरी में हाथियों की धमक

 जिले में एक बार फिर हाथियों के झुंड ने दस्तक दे दी है। गत रात्रि हाथियों के एक दल ने मदनपुर के पास स्थित वन विभाग की एक नर्सरी में धमक दी। जहां पेड़ पौधों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है

वन विभाग की नर्सरी में हाथियों की धमक
X

कोरबा। जिले में एक बार फिर हाथियों के झुंड ने दस्तक दे दी है। गत रात्रि हाथियों के एक दल ने मदनपुर के पास स्थित वन विभाग की एक नर्सरी में धमक दी। जहां पेड़ पौधों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। हालांकि जनहानि की खबर नहीं है। झुंड में हाथियों की संख्या 25 बताई जा रही है।

यह झुंड कोरकोमा मंडल के मदनपुर क्षेत्र अंतर्गत जंगलों में विचरण कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से इनकी उपस्थिति आसपास के जंगल में ही बनी हुई है। मदनपुर गांव में वन विभाग की नर्सरी है जहां हाथियों का झुंड घुस आया। हाथियों ने कई प्रजातियों के पेड़ पौधों को निशाना बनाया है। इसमें ज्यादातर कटहल के पौधों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है।

कटहल के फल को भी हाथियों ने रौंद दिया है। इसके साथ ही आसपास के ग्रामीणों के फसल को नुकसान पहुंचाए जाने की खबर है। हाथियों के उत्पात की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन करने में जुटा रहा। हाथियों की धमक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वन अमला भी हाथियों को खदेड़ने के प्रयास में जुटा हुआ है।

दल से बिछड़े चार हाथी
कोल्गा.गितकुवारी इलाके में लगभग 26 हाथियों का दल मौजूद था। इनमें से चार हाथियों के दल से बिछडऩे की खबर है। कोरबा रेंज के कोरकोमा क्षेत्र में हाथियों का झुंड पहुंचा हुआ था। हालांकि स्थिति अभी सामान्य है परंतु दल से बिछड़े हाथियों से जानमाल को खतरा बना हुआ है।

इस खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर वन विभाग ने हाथियों की गतिविधियों की निगरानी शुरू कर दी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it