Top
Begin typing your search above and press return to search.

कण्डराजा में हाथियों का उत्पात जारी, 6 घर ढहाए

मैनपाट परिक्षेत्र के ग्राम कण्डराजा पटेलपारा में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात गजदल ने जमकर उत्पात मचाया

कण्डराजा में हाथियों का उत्पात जारी, 6 घर ढहाए
X

रायपुर। मैनपाट परिक्षेत्र के ग्राम कण्डराजा पटेलपारा में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात गजदल ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने 6 ग्रामीणों के घर ढहा दिये। गांव में हाथी घुसते ही दहशत में ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे व अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया।

कंडराजा ग्राम में गजदलों ने दो दिनों के भीतर 18 घरों को नुकसान पहुंचाया है। गजदलों ने आंगनबाड़ी भवन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। पटेलपारा में अब चार घर ही बच गये हैं। हाथियों के आतंक से पूरी बस्ती ही उजड़ गई है। ग्रामीणों का अब कहां गुजर-बसर होगा, इसे लेकर वे चिंतित हैं। बहरहाल वन विभाग कुछ ग्रामीणों को शासकीय भवन में पनाह दिया हुआ है व कुछ ग्रामीण अपने रिश्तेदारों के यहां चले गये हैं।

गजदलों ने पांच दिनों के अंदर मैनपाट में 28 मकानों को उजाड़ दिया है व कई एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है। गजदलों ने पटेलपारा ग्राम में बीती रात बिहानू, बिन्दरा, बुदहू राम, नईहरसाय, जगेश्वर, बुदनाथ एवं देवराज के मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। गौरतलब है कि मैनपाट परिक्षेत्र में पिछले पांच दिनों से डेरा जमाए हुये गजदल जमकर उत्पात मचा रहे हैं। दो दिन पहले ही जंगल में लकड़ी लेने गये एक ग्रामीण को 17 सदस्यीय गज दलों ने कुचल कर मार डाला था। हाथियों के आतंक के कारण पटेलपारा के ग्रामीण शासकीय भवन में व अपने रिश्तेदारों के यहां रहने मजबूर हो गये हैं। गज दलों की उपस्थिति से क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।

हाथियों को खदेडने वन विभाग नाकाम होता दिख रहा है। रविवार व उसके पहले गज दलों ने ग्राम सरभंजा व केशरा में 10 मकानों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर चुके थे और कई एकड़ फसल को रौंद डाला था। पिछले पांच दिनों से क्षेत्र में यह सिलसिला बदबस्तूर जारी है।

वन विभाग पर भड़के विधायक

सीतापुर विधायक अमरजीत भगत मैनपाट नर्मदापुर के कण्डराजा गांव में कई मकानों को क्षतिग्रस्त करने की सूचना पर अपने समर्थकों के साथ उक्त गांव पहुंचे और वहां के ग्रामीणों से वस्तु स्थिति की जानकारी ली। विधायक ने कण्डराजा गांव से ही कलेक्टर सरगुजा से सम्पर्क कर पूरी जानकारी बताई। श्री भगत ने क्षेत्र में पांच दिनों से आतंक मचाने वाले गजदलों को नियंत्रित नहीं करने पर वन विभाग के अधिकारियो के ऊपर भड़क गये और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनवाई।

विधायक ने कहा कि व विभाग की जिम्मेदारी है कि वे चौकन्ना रहें और ग्रामीणों को हाथी से बचाये। विधायक के साथ जनपद उपाध्यक्ष अटल बिहारी यादव, विधायक प्रतिनिधि कुंजबिहारी यादव, दूधनाथ यादव, भिनसरिया राम, विजयनाथ, छवना यादव, विजय यादव एवं अन्य समर्थक उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it