हाथियों ने बाइक सवार को मार डाला
हाथियों के दल ने बाइक सवार युवक को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया

जरही। हाथियों के दल ने बाइक सवार युवक को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मृतक विद्युत विभाग में लाइनमैन के पद पर पदस्थ था। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बगड़ा से धर्मपुर वन परिक्षेत्र जाने के दौरान हाथियों ने युवक को अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह कुचल दिया तथा शव को क्षत-विक्षत कर दिया। घटना से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल निर्मित है।
17 हाथियों के दल ने रविवार की शाम करीब 7.30 बजे धर्मपुर-बगड़ा मुख्य मार्ग पर विद्युत विभाग में लाइनमैन के पद पर पदस्थ 55 वर्षीय चतुरदास जो बाइक से धर्मपुर की ओर जा रहा था।
हाथियों के दल ने उसे करीब सौ मीटर दौड़कर अपनी चपेट में लेकर उसे मौत के घाट उतार दिया, वही जंगल में मौजूद वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि उनके द्वारा मृतक को जाने से बहुत रोका गया, पर उसके बाद भी वह बोला धर्मपुर मेरा घर है मुझे जाना है। वन अमले की बात ना मानना चतुरदास को महंगा पड़ गया और हाथियों ने उसे मार डाला।
घटना की सूचना मिलते ही खंडवा के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी शैलेश गुप्ता मौके पहुंचे तथा मृतक के शव का पंचनामा कर परिजनों को सूचना देकर घटना के संबंध में बताया। वन विभाग द्वारा मृतक के परिवार को तत्कालिक सहायता राशि 25000 दिया गया है।


