झुंड में पहुंचे हाथियों ने उत्पात मचाया
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज के दो स्थानों पर 46 हाथियों ने दस्तक दे दी, जिससे क्षेत्र में दहशत है।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज के दो स्थानों पर 46 हाथियों ने दस्तक दे दी, जिससे क्षेत्र में दहशत है।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार एक दल में 16 हाथी शामिल हैं, जो मरवाही क्षेत्र से यहां पहुंचा है। जबकि दूसरे दल में शामिल 30 हाथी केंदई रेंज से यहां पहुंचे हैं। दोनों ही दल ने यहां पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया और अनेक किसानों की फसल रौंद दी, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
इस बीच खूनी दंतैल हाथी गणेश पसान रेंज में घुमने के बाद आगे बढ़कर जटगा रेंज की सीमा की ओर रूख कर गया है। दंतैल ने मंगलवार की रात मरवाही क्षेत्र में एक महिला की जान ले ली थी। महिला को मौत के घाट उतारने के बाद यह पसान पहुंच गया था।
वन विभाग का अमला कल दिन भर इसकी निगरानी में जुटा रहा। पसान- मनेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग के समीप पहुंचने पर काफी देर तक रोड जाम रहा। इस दौरान आवागमन पूरी तरह ठप हो गया था। बाद में दंतैल के रोड पार करने और जंगल की ओर रूख करने पर आवागमन सामान्य हो सका और वाहन चालक अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। इस बीच कोरबा वनमंडल के बालको रेंज में मौजूद एक अन्य दंतैल हाथी आज कोडीया घाट से आगे बढ़कर बीजा पहाड़ पहुंच गया है। यह हाथी फिलहाल शांत है।


