हाथियों ने ढहाए लोगों के घर, दर्जनों को किया बेघर
वन मंडल धरमजयगढ़ के वन परिक्षेत्र बोरो के ग्राम पोरिया के आश्रीत ग्राम राईतराई में बीते दस दिनों से 12 हाथियो ने इस कदार उत्पाथ मचाया की गांव में बसे 21 परिवार में से 17 घरो को पूरा नस्ट कर दिया
रायगढ़। वन मंडल धरमजयगढ़ के वन परिक्षेत्र बोरो के ग्राम पोरिया के आश्रीत ग्राम राईतराई में बीते दस दिनों से 12 हाथियो ने इस कदार उत्पाथ मचाया की गांव में बसे 21 परिवार में से 17 घरो को पूरा नस्ट कर दिया,ग्रामीण सुबह होने के बाद अपने घर में दबे सामानों को निकलने का कही प्रयास दिखा तो कही मासूम बच्चे के साथ टूटे घरो में अपने परिवार के साथ, रोड में भी देखा गया,ग्रामीण दहशत के साय में जीने मजबूर हैं।
इस गांव का आलम ये है की दिन भर अपने टूटे फूटे घर ओर सामान को सहेजते हैं और रात में सोने के लिए समरसुता नाला को पैदल पार करके दूसरे गाँव सोने के लिए जाते हैं राईतराई ग्रामीण के समरसुता नाला बना आफत कभी भी ग्रामीण बारीस होने से नाला में पानी भर जाने के कारण अपने छोटे छोटे बाल बच्चों के साथ रात भर अपने गांव में हाथियो के दहसत के साये में रात बिताने में मजबूर दिखे,गांव को देखने से ऐसा लगता है की शासन के मूल भुत सुबिधा से बिलकुल वंचित है,चुकी हाथी प्रभाबित क्षेत्र है ,शासन को ऐसे गांव में जल्द ध्यान देने की जरुरत है।
हाथी प्रभावित ग्रामीणों की हालात का जायज़ा हाथी सबका साथी के सजल मधु , असलम खान राइतराइ बस्ती में पहुंच कर हालात को देख कर दु:ख ब्यक्त किया, और उनका हाल चाल जाना लगभग 2 घंटे तक उनके साथ वार्तालाप के दौरान उन्हें हाथियों से बचने के उपाय सुझाया,हाथी प्रभावित गांव वासियों को बताया की हाथी क्यों उत्तेजित होते हैं ,उन्हें कभी न छेड़े ,शराब पीकर हाथी के सामने कभी भी न जाये ग्रामीणों को आशवासन दिलाते हुए विभाग को जानकारी देकर जल्द मुवावजा दिलाने का भरोसा दिलाया हाथी सबका साथी के सजल मधु वनमंडलाधिकारी प्रणय मिश्रा से तत्काल मिल कर ग्रामीणों की हालात से अवगत कराया,पश्चात राईतराई गांव में डी.एफ.ओ.डॉ.प्रणय मिश्रा पंहुचा ग्रामीणों का हालात का जायजा लियाऔर ग्रामीणों को नुकसान का जल्द से जल्द नुकसानी का मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।


