हाथियों ने 40 किसानों की फसल रौंदी
करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है
कोरबा-करतला। करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे-जैसे खेतों में फसल बढ़ने लगी है वैसे-वैसे हाथियों का खतरा भी बढ़ता चला जा रहा है। हाथियों का दल लगातार खेत में लगे फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। क्षेत्र में पुन: 40 किसानों के फसल को हाथियों के झुंड ने बर्बाद कर दिया है। जिसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है।
करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कलमीटिकरा, जिल्गा और बरपाली सहित आसपास के गांव से लगे जंगल में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस झुंड में 50 के लगभग हाथी शामिल है। हाथियों के दल ने बरपाली, जिल्गा और कलमीटिकरा के लगभग 50 किसानों क फसल को बर्बाद कर दिया है। बताया जा रहा है कि हाथियों ने गांव के ठाकुर बाई, करम कुंवर, राम कुमार, तीजराम, नंदलाल, धनराम, मोहन सिंह, राम सिंह, रामनाथ, मयाराम, मुर्तजा खान, शहादत अली, अब्बास हसन व महेत्तर सिंह सहित लगभग 3 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा दिया है। जिसकी सूचना दे दी गई है। हााथियों के उत्पात के कारण ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में है। उन्हें अपनी जानमाल की चिंता सताने लगी है।


