Top
Begin typing your search above and press return to search.

हाथियों के दल ने पड़वा को कुचलकर मार डाला

35 हाथियों का दल ने पेण्ड्रा क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है

हाथियों के दल ने पड़वा को कुचलकर मार डाला
X

पेण्ड्रा। 35 हाथियों का दल ने पेण्ड्रा क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। शनिवार की रात को मरवाही वन परिक्षेत्र के रूमगा-सिलपहरी गांव से होते हुए हाथियों का दल सुबह 8 बजे पेण्ड्रा वन परिक्षेत्र के ग्राम पतगवां के सागौन प्लांटेशन पहुंच गया जहां ग्रामीणों द्वारा पत्थर मारने से उत्तेजित होकर हाथियों ने वहां चर रहे भैंस के बच्चे (पड़वां) को पैर से कुचल कर मार दिया जिसके बाद वन एवं पुलिस कर्मी तथा प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे एवं भीड़ को हाथियों के समीप जाने से रोकते रहे जिससे कि किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो पाये।

शुक्रवार को कटघोरा वन मण्डल के पसान रेंज से मरवाही वन मंडल के मरवाही रेंज में प्रवेश किये 6 शावको सहित 35 हाथियों का दल बगैर कोई नुकसान किये शनिवार की रात को ग्राम रूमगा-सिलपहरी के जंगल से होते हुए पिपलामार के जंगल के रास्ते सुबह 8 बजे ग्राम पतगवां के सागौन प्लांटेशन पहुंच गये तथा दिनभर वहीं अपना डेरा जमाये रहे। इस दौरान हाथियों के दल ने रास्ते में गेंहू की फसल बोये हुए कई खेतो को अपने पैरों से कुचलकर नुकसान भी पहुंचाया। पतगवां के सागौन प्लांटेशन में हाथियों के पहुंचने के बाद प्लांटेशन से लगे मोहल्ले के लोगों तथा अन्य ग्रामीणों ने जब हाथियों को छेड़ा तो आक्रोश में चिंघाडते हुए हाथियों ने प्लांटेशन में चर रहे भैंस के बच्चे (पड़वां) को पैर से कुचल कर मार दिया जिससे आसपास मौजूद ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया। इसके बाद पूरे दिन हाथियों का झुण्ड़ सागौन प्लांटेशन में ही जमा रहा।

किसी भी प्रकार से जनधन का नुकसान रोकने के लिये पेण्ड्रारोड की एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह, एसडीएम नूतन कंवर, एसडीओपी अभिषेक सिंह, तहसीलदार महेश शर्मा एवं अश्वनी कंवर, पेण्ड्रा एवं मरवाही के टीआई तथा वन परिक्षेत्राधिकारी सहित अफसर सदलबल सागौन प्लांटेशन में जाने वाले रास्तों पर बेरिकेटिंग करके डटे रहे जिससे कि कोई भी व्यक्ति हाथियों के समीप पहुंचकर उन्हे ना छेड़े। प्रशासन का प्रयास रहा कि हाथी शांतिप्रिय तरीके से अपने रास्ते लौट जाये।

सूरज ढलने के बाद शाम लगभग 6 बजे हाथियों के दल ने उस स्थान से चलना प्रारंभ किया तथा अपरखुज्जी जलाशय के किनारे-किनारे चलते हुए शाम लगभग 7.30 बजे हाथी ग्राम गिरारी के आम बगीचे में रूके थे। वहां से हाथियों के दल ने खोड़री रेंज की ओर रूख किया है। हाथियों के दल पर वन विभाग एवं प्रशासन की नजर है। मरवाही वनमंडल के डीएफओ माथेश्वरण ने बताया कि हाथी पेण्ड्रा रेंज से खोड़री रेंज की जंगल की ओर बढ़ रहे है। रामगढ़ बीट के फारेस्ट गार्ड एसएम अंसारी जो कि शनिवार से लगातार हाथियों के दल पर नजर रखे हुए है। उन्होने बताया कि हाथियों का दल शांत है यह किसी भी प्रकार का नुकसान नही कर रहा है इसलिये लोग भी इन हाथियों को यदि नही छोड़ेंगे तो यह दल शांतिप्रिय तरीके से वापस भी लौट सकता है।

मुआवजा दिया जाएगा

हाथियों का दल रविवार को पेण्ड्रा रेंज के पतगवां के प्लांटेशन से रात को खोड़री रेंज के जंगल में प्रवेश कर चुका है। जिस किसान के भैस के बच्चे को हाथियों ने मारा है उसका प्रकरण उनके समक्ष प्रस्तुत किये जाने पर नियमानुसार किसान को आर्थिक मुआवजा दिया जायेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it