हाथियों का आतंक जारी
रायगढ़ जिले में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है
रायगढ़। रायगढ़ जिले में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है और इनकी संख्या बढने के चलते वन विभाग के पास पूरे आंकडे नही आ पा रहें है जबकि हाल ही में हाथियों की गणना होनें के बाद अधिकारी इनकी संख्या आधा दर्जन से भी कम बताकर पल्ला झाड रहें है स्थिति यह है कि रायगढ़ वन मंडल के आधा दर्जन से भी अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 30 से 40 हाथियों का डेरा आज भी जारी है और यही हालात धर्मजयगढ़ वन मंडल में भी है जहां आसपास के इलाकों में जंगली हाथी लगातार आंतक मचा रहें है और इन्हीं हाथियों का दल कभी-कभी कोरबा वन मंडल में भी प्रवेश कर जाता है।
हाल ही में रायगढ़ जिले की सीमा से लगे उडीसा क्षेत्र में भी 50 से अधिक हाथी लगातार उत्पात मचा रहें है और इन्हें खदेडने के लिए दोनों प्रदेश की वन विभाग की टीम लगी हुई है। रायगढ़ वन मंडल अधिकारी विजया कुर्रे की मानें तो बंगुरसिया और जुनवानी आसपास के क्षेत्रों में जंगली हाथी की संख्या 4 से 5 बता रही है और इनका कहना है कि इनकी स्थिति पर निगरानी रखते हुए हाथी प्रभावित ग्रामों में भी सावधानी बरती जाती है।


