Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्कूल में घुसा हाथी, दरवाजे-खिड़की तोड़े

 जिले के जामगांव सर्किल के तहत सपनाई बिट के अड़बहाल गांव के शासकीय विद्यालय में बीते रात 12 बजे एक नर हाथी ने जमकर उतपात मचाया

स्कूल में घुसा हाथी, दरवाजे-खिड़की तोड़े
X

रायगढ़। जिले के जामगांव सर्किल के तहत सपनाई बिट के अड़बहाल गांव के शासकीय विद्यालय में बीते रात 12 बजे एक नर हाथी ने जमकर उतपात मचाया । बच्चों के मिड डे मील के लिए रखे 2 बोरी चावल के साथ 1किलो लालमिर्च भी हाथी ने कही का नहीं छोड़ा । दरवाजा खिड़की तोड़ दिये वही शौचालय में लगे दरवाजे भी टूट गए हैं ।

ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब 12 बजे एक नर हाथी गांव में घुसा और स्कूल के दरवाजे को तोड़कर वहां रखें मध्यान्ह भोजन के चावल को खा बिछकर नुकसान कर दिया है । ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं। किसी तरह उसे भगाया गया । जांच में गये वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि उक्त नर हाथी स्कूल में दरवाजे खिड़की तोड़कर चावल मिर्ची और भवन में लगे अन्य सामग्री को क्षतिग्रस्त किया है जिसके जांच की जा रही है ।

रायगढ़ वन परिक्षेत्र के जामगांव जंगल स्थित अड़बहाल गांव में रात में हाथियों ने प्राथमिक शाला में में धाबा बोल दिया। हाथियों ने पहले तो स्कूल का भवन तोड़ा और बच्चों के मिड डे मील बनाने के लिए रखा हुआ राशन भी खा गए। रात में ही ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को फ़ोन किया लेकिन उनके पहुंचने से पहले हाथी अपना काम करके जा चुके थे। बच्चों के मिड डे मील के लिए रखे 2 बोरी चावल के साथ 1किलो लालमिर्च भी हाथी ने कही का नही छोड़ा ।

दरवाजा खिड़की तोड़ दिये वही शौचालय में लगे दरवाजे भी टूट गए हैं ।ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब 12 बजे एक नर हाथी गांव में घुसा और स्कूल के दरवाजे को तोड़कर वहां रखें मध्यान्ह भोजन के चावल को खा बिछकर नुकसान कर दिया है । ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं । किसी तरह उसे भगाया गया । जांच में गये वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि उक्त नर हाथी स्कूल में दरवाजे खिड़की तोड़कर चावल मिर्ची और भवन में लगे अन्य सामग्री को क्षतिग्रस्त किया है जिसके जांच की जा रही है । इन दिनों जिले में हाथियों की गतिविधियां बढ़ी हुई है, हाथी आये दिन कुछ न कुछ नुकसान कर ही दे रहे हैं।

पिछले दिनों हाथियों ने कई एकड़ फसल भी बर्बाद कर दी थी। वन विभाग हाथियों को रोकने या उसके नुकसान से बचने कोई ठोस कदम नहीं उठा पाती है। वन विभाग सिर्फ नुक्सानो का आधा अधूरा मुआवजा ही पीड़ितों को देती है। किसानों के फसल का सही मुआवजा तो मिल ही नहीं पाता, उसके लिए तो कई बार आवाज भी उठायी गयी लेकिन सरकार कभी कभार मुआवजा में थोड़ा बहुत बढ़ोतरी करके किसानों को लॉलीपॉप थमा देती है।

धान खरीदी केंद्रों की सुरक्षा बढ़ी

हाथियों के आमद रफ्त को देखते हुए धन ख़रीदी केंद्रों की सुरक्षा चौकस की गई है, लेकिन हाथी जब आते हैं तब सारी व्यवस्था धरी की धरी रह जाती है। सबसे ज्यादा नुकसान बंगुरसिया धन खरीदी केंद्र का होता है जहां हाथी धन को न सिर्फ खा लेते हैं बल्कि उसे बर्बाद भी कर देते हैं।

स्कूल का समय बदलने की मांग

प्रधान पाठक आर पटेल प्राथमिक विद्यालय अड़बहाल तथा माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्री राठिया ने कहा कि यह क्षेत्र हाथी प्रभावित है जिसके कारण बच्चे स्कूल तो आ रहे हैं लेकिन वापसी में छुट्टी शाम 4.30 बजे होने के कारण देर हो जाती है शाम ढलने पर हाथियों की आवाजाही शुरू हो जाता है ऐसे में दूर झारगुड़ा और कुम्हिबहाल से आने वाले छात्रों को डर होना स्वाभाविक है उन्हें शिक्षकों के साथ साथ उनके गांव तक पहुचाया जा रहा है ।

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के समय मे बदलाव जरूरी है । सुबह9 से शाम 3 बजे तक स्कूल लगाने के लिए गांव एवम शिक्षा समिति में निर्णय लिया गया है । चुकी शिक्षा कर्मियों के हड़ताल के बाद कोर्स पूरा करने के लिए विभाग ने सुबह 9.30से शाम 4.30 बजे तक स्कूल संचालित करने के निर्देश दिए हैं ऐसे में हाथी प्रभावित इन क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को घर वापसी के समय दहसत स्वाभाविक है । हाथियों के उतपात से टुटे स्कूल के दरवाजे व अन्य नुकसानी का जायजा लेने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी स्वर्णकार ने इस संवाददाता को बताया कि यह विभागीय आदेश है इस पर बदलाव सम्भव नहीं है ।

शिक्षकों को कहा गया है कि दरवाजे बंद कर अध्यापन करे । हाथियों के रास्ते मे ही आ जाने की स्थिति में क्या कदम उठाया गया है के जबाब में स्वर्णकार ने कहा कि इसके लिए ऊपर अधिकारी को जानकारी देंगे ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it