हाथियों का उत्पात, तीन घर ढहाए ग्रामीण रतजगा करने मजबूर
दो हाथियों का दल इन दिनों लखनपुर वन परिक्षेत्र क्षेत्र में उत्पात मचा रहा

दो मवेशियों की मौत वन अमला सक्रिय
अम्बिकापुर। दो हाथियों का दल इन दिनों लखनपुर वन परिक्षेत्र क्षेत्र में उत्पात मचा रहा हैं। हाथियों ने बीती रात कोरवा बस्ती में धावा बोलकर तीन घरों को ढहा दिया, जिससे दीवार में दबकर 2 मवेशियों की मौत हो गई। वन विभाग का अमला क्षेत्र में डटा हुआ है और ग्रामीणों को समझाइश देते हुए सुरक्षा मुहैया करा रही है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी एसबी पांडे ने बताया कि बीती रात दो हाथी लबजी धोड़गा पारा में पहुंच कर ग्रामीणों के घरों को ढहादिया घरों में कोई भी ग्रामीण नहीं था लेकिन ग्रामीणों ने अपने 2 मवेशियों को घरों में बांधकर रखा था जिस में दबकर 2 मवेशियों की मौत हो गई। अभी हाथी रेमला कुन्नी की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन हाथियों के आने से ग्रामीण रतजगा करने के लिए मजबूर है। वहीं बरसात में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वन विभाग की पूरी टीम हाथियों को कृषि क्षेत्र से जंगल की ओर भगाने में लगा हुआ है।


