हाथी छाल वन परिक्षेत्र लौटे, करतला में 22 हाथी कर रहे विचरण
करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है

कोरबा। करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। बताया जाता है कि क्षेत्र में 90 हाथी विचरण कर रहे थे । जिसमें से लगभग 68 हाथियों के छाल वन परिक्षेत्र की ओर चले जाने की खबर है। लेकिन अभी भी करतला वन परिक्षेत्र में 22 हाथी विचरण कर रहे है। जिनसे क्षेत्र के लोगों को जान माल का खतर बना हुआ है। बताया जा रहा है कि हाथियो का दल टेंगनमार जंगल विचरण करते देखा गया है। इससे पहले इस दल के द्वारा जोगी पाली और रामपुर में जमकर उत्पात मचाया गया है।
हाथियों के दल ने किसानों की 9 हेक्टेयर भूमि में लगी फसल को नुकसान पहुंचाया है जिससे किसानों को लाखों की आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है। अब तक 20 किसानों की फसल बर्बादी की घटना सामने आई है लेकिन हाथियों के आतंक से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए आंशिक राहत की खबर है। 90 हाथियों में से 68 हाथी छाल वन सीमा में प्रवेश कर चुके हैं। लोग जल्द ही दल के अन्य हाथियों के रायगढ़ छाल सीमा में प्रवेश करने की दुआ कर रहे हैं। फिलहाल वन विभाग के अधिकारी प्रभावित ग्रामों में नुकसान का आंकलन कर रहे हैं।
वन विभाग का हुल्ला पार्टी हाथियों को खदेड़ने में जुटा हुआ है।


