गौतमबुद्ध विवि परिसर के अंदर चलेगी इलेक्ट्रानिक बसें
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर के अंदर अब छात्रों व शिक्षकों को अपने वाहन का इस्तेमाल नहीं करना होगा

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर के अंदर अब छात्रों व शिक्षकों को अपने वाहन का इस्तेमाल नहीं करना होगा। परिसर के अंदर इलेक्ट्रानिक बसें चलेगी।
पहले चरण में दो बसें चलाने की योजना है। परिसर के अंदर कार व मोटरसाइकिल चलाने पर रोक होगी। गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय के वीसी व मंडलायुक्त डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि हास्टल से फैकल्टी तक छात्रों व प्रोफेसर को आने-जाने के लिए अपने निजी वाहन का इस्तेमाल करना पड़ता है। परिसर को इंको फ्रेंडली बनाने के लिए इलेक्ट्रानिक बसें चलाने का फैसला लिया गया है। विवि में करीब 3500 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है।
परिसर के अंदर ही छात्रों व प्रोफेसर के लिए आवास की सुविधा है। छात्रों व प्रोफेसर को फैकल्टी तक आने के लिए अपने वाहन का इस्तेमाल करना पड़ता है। इलेक्ट्रानिक बसे चलने से छात्रों व प्रोफेसर को अपने वाहन का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। हर दस मिनट के अंतराल पर बसें चलाई जाएगी। हास्टल से लेकर फैकल्टी, गेट के बीच बसे चलेगी। वीसी ने बताया कि पहले चरण में दो बसे चलेगी। आवश्यकता पड़ने पर बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
अगले सत्र से विवि में दो नए कोर्स
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में नए सत्र से दो नए कोर्स की शुरुआत होगी। वीसी डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि 2018-2019 के सत्र में एमबीए हास्पलिटी व एमबीए मास कम्यूनिकेशन का कोर्स शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर की स्थायी नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई।


