बिजली कर्मचारियों ने अधिकारी की नेम प्लेट गधे पर लगाकर घुमाया, जानिए क्यों?
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की डीजीएम प्रीति बरैया की कथित प्रताड़ना को लेकर बिजली कर्मचारी महासंघ और भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने रोशनी घर स्थित मुख्यालय पर प्रदर्शन किया

ग्वालियर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की डीजीएम प्रीति बरैया की कथित प्रताड़ना को लेकर बिजली कर्मचारी महासंघ और भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने रोशनी घर स्थित मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
उन्होंने डीजीएम प्रीति बरैया को विरोध के स्वरूप में एक गधे पर उनके नाम की नेम प्लेट लगाकर पूरे परिसर में घुमाया और उनके खिलाफ नारेबाजी की। मजदूर संघ के नेता अरविंद मिश्रा का आरोप है कि उनके साथी कर्मचारियों के साथ डीजीएम प्रीति बरैया ने न सिर्फ अभद्रता की है बल्कि उन्हें प्रताड़ित भी किया है।
जबकि बिजली कर्मचारी महासंघ और भारतीय मजदूर संघ को अपने कर्मचारियों के हक में आवाज उठाने का हक है। ऐसे में अपने संगठन के प्रतिनिधियों के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत करते हुए मजदूर संघ के नेताओं ने डीजीएम मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रीति बरैया को तानाशाही रवैया छोड़ने की चेतावनी दी है।
अन्यथा उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।इस दौरान बिजली कर्मचारी संघ के कई नेता उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि अभी यह सांकेतिक प्रदर्शन है यदि डीजीएम प्रीति बरैया ने अपने स्वभाव में बदलाव नहीं किया तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।


