कल बारह घंटे रहेगी बिजली गुल
मोदीनगर निवाड़ी रोड स्थित बिजली घर में मशीनों को बदलने के चलते कल यानी 10 जुलाई को एक दर्जन कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति 12 घंटे के लिए बाधित रहेगी
गाजियाबाद। मोदीनगर निवाड़ी रोड स्थित बिजली घर में मशीनों को बदलने के चलते कल यानी 10 जुलाई को एक दर्जन कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति 12 घंटे के लिए बाधित रहेगी।
भीषण गर्मी में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। निवाड़ी रोड स्थित बिजली घर से महेंद्रपुरी, जगतपुरी, लंकापुरी, ऊंची सड़क, शिवपुरी एवं निवाड़ी रोड की दर्जनों कॉलोनियों की आपूर्ति होती है।
बिजली घर की मशीनें पुरानी हो चली हैं। इसी के चलते पिछले दिनों विभाग की तरफ से मशीनों को बदलवाने का प्रस्ताव भेजा गया था। एसडीओ धर्मेंद्र सिंंह ने बताया कि मशीनों को बदलने के चलते 10 जुलाई को सुबह 7 से लेकर शाम 7 बजे तक 12 घंटे के लिए आपूर्ति बाधित रहेगी।
लोगों से अपील है कि वे विभागीय अधिकारियों का इसमें सहयोग करें और अपने जरूरी काम आपूर्ति बाधित होने से पहले ही निपटा लें। बता दें कि पिछले तीन चार दिनों से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। यदि बारिश व तापमान में गिरावट नहीं आई तो स्थिति भयावह हो सकती है।


