छह घंटे से अधिक समय तक गुल रहेगी बिजली
शहर में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए 22 अक्टूबर को आधे शहर में बिजली गुल रहेगी

नोएडा। शहर में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए 22 अक्टूबर को आधे शहर में बिजली गुल रहेगी। जिसके चलते सेक्टर-6, 8, 9, 10, 16, 16,ए 19, 20, 23, 25, 31, 32, लॉजिक मॉल और फेस दो में सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक घोषित बिजली गुल रहेगी। इसके अलावा सेक्टर-11, 12, 15, 22, 27, 33, 34, 55, 56 व 49 आदि में भी आंशिक रूप से बिजली बाधित रहेगी।
किसी कारण वश मरम्मत कार्य समय पर पूरा नहीं होने पर घोषित बिजली कटौती बढ़ाई जा सकती है। 20 स्थित 220 केवीए के सब स्टेशन और बिजली लाइन पर मरम्मत कार्य किया जाना है। इस सब स्टेशन से ही आधे से अधिक शहर में सप्लाई मिलती है। बिजली सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। विद्युत निगम ने नवरात्र और दीवाली पर्व को देखते हुए मरम्मत कार्य की तिथि बढ़ा दी थी। ताकि पर्वों में बिजली कटौती से किसी तरह की निगम की फजीहत से बचा जा सके। ऊर्जा मंत्री ने भी पर्वों में बेहतर सप्लाई के निगम अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए थे।
अब विद्युत निगम ने रविवार को शहर के सबसे बजे बिजली घर पर मरम्मत कार्य करने का निर्णय लिया है। रविवार को सेक्टर-20 के 220 केवीए के सब स्टेशन पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। मरम्मत कार्य में पेंथर केबल का प्रयोग किया जाएगा। ताकि बार-बार मरम्मत नहीं करनी पड़े। विद्युत निगम की योजन के तहत लोगों को चौबीस घंटे सप्लाई मिल सके और किसी तरह के लोकल फॉल्ट से बचा जा सके। बिजली अधिकारियों के अनुसार सितम्बर के अंतिम दस दिनों में नवरात्र व अक्टूबर के मध्य दिवाली होने के चलते सब स्टेशनों का मरम्मत कार्य टाल दिया गया था।
अब 22 अक्टूबर में मरम्मत कार्य किया जाना है, जिससे 14 से अधिक बिजली फीडरों पर बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इसके अलावा शहर के अन्य सब स्टेशनों का भी मरम्मत कार्य किया जाना है। ताकि लोगों को बेहतर आपूर्ति मिल सके। अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार राणा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा से आ रही 220 केवीए लाइन मेट्रो लाइन को क्रॉस कर रही है।
इसका कुछ असर मेट्रो के विकास कार्य भी पर भी पड़ रहा है।रविवार को इस लाइन को भी शिफ्ट किया जाएगा। ताकि मेट्रो का कार्य तेजी से किया जा सके।


