5 हार्स पॉवर तक के लिए मुफ्त मिलेगी बिजली
राज्य सरकार किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में वृद्धि के कारण पड़े बोझ को खुद उठाएगी। इसके लिए 8 हजार 7 सौ करोड़ की सब्सिडी दिए जाने का निर्णय लिया गया है

भोपाल। राज्य सरकार किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में वृद्धि के कारण पड़े बोझ को खुद उठाएगी। इसके लिए 8 हजार 7 सौ करोड़ की सब्सिडी दिए जाने का निर्णय लिया गया है। किसानों को राहत देने के लिए एक हेक्टेयर तक के रकबे वाले अनुसूचित जाति-जनजाति के किसानों को पांच हार्सपॉवर के पंप के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी। राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया, कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। एक अप्रैल से विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें लागू की हैं। इसमें 12 से लेकर 14 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। किसान और आम आदमी पर इसका भार न आए इसलिए वृद्धि का भार भी सरकार ने उठाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया, कि इसके लिए सब्सिडी के रूप में राज्य सरकार एक साल में बिजली कंपनियों को 9 हजार 541 करोड़ रुपए अदा करेगी। उन्होंने बताया, कि पांच हॉर्सपॉवर के पंप का इस्तेमाल करने पर सालभर में लगभग 38 हजार रुपए का बिल आता है, लेकिन सरकार सिर्फ सात हजार रुपए लेती है। डॉ. मिश्रा के अनुसार गरीबी रेखा वाले उपभोक्ताओं सहित अन्य श्रेणियों में दी जाने वाली सबसिडी पिछले साल की तरह ही रहेगी।
अन्य निर्णय
- मंदसौर में घटित घटना की जांच के लिए गठित न्यायिक जांच आयोग के गठन का अनुसमर्थन।
- सेवानिवृत्त संयुक्त कलेक्टर एसएल सोनी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
- आईपीएस रुचि वर्धन मिश्रा सेनानी सातवीं बटालियन से संबंधित एयर एंबुलेंस किराया भुगतान की स्वीकृति।
- मध्यप्रदेश मध्यस्थ अधिकरण भोपाल की स्थापना पर तकनीकी सदस्य के एक अतिरिक्त पद के सृजन को मंजूरी।


