विद्युत दरों को लेकर बिजली विभाग ने की जन सुनवाई
बिजली की विद्युत दरों के साथ शहर में बिजली की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को बिजली विभाग ने सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में जन सुनवाई का आयोजन किया

नोएडा। बिजली की विद्युत दरों के साथ शहर में बिजली की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को बिजली विभाग ने सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में जन सुनवाई का आयोजन किया।
इस दौरान नियामक आयोग के चेयरमैन भी मौजूद रहे। इस जन सुनवाई के दौरान शहर की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तारों को भूमिगत करने की भी मांग रखी गई। इस पर उत्तर प्रदेश विद्युत वितरक नियामक आयोग ने इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही है। शुक्रवार को जनसुनवाई में नोएडा के उद्यमी, समाजिक संगठन, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, फ्लैट निवेशक, निवासियों ने बिजली की कई समस्याओं से विभाग को अवगत कराया।
जनसुनवाई के दौरान शहर की सभी आरडब्ल्यूए ने बिजली विभाग द्वारा बढ़ाई गई दरों को कम करने की मांग की। इस दौरान सेक्टर-100 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि बिजली की दरें काफी ज्यादा है। जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर नियामक आयोग बिजली की दरों को कम कर देता है तो फिर लोगों को काफी राहत मिलेगी।
बैठक में फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने एक बार फिर दो प्रमुख मांगों को उठाया। फोनरवा ने बिजली विभाग से कहा कि शहर में गर्मी के दौरान लोकल फॉल्ट की समस्या काफी बढ़ जाती है।
जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं शहर के सभी तारों को भूमिगत कर दिया जाए तो कई प्रकार की समस्याओं का समाधान हो जाएगा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया।


