Top
Begin typing your search above and press return to search.

सब स्टेशन बनने से गांव-गांव पहुंच रही बिजली

 विधानसभा रायगढ़ में ऐसे कई गांव थे, जहां बिजली की समस्या के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था,

सब स्टेशन बनने से गांव-गांव पहुंच रही बिजली
X

बिजली की समस्या दूर करने स्थापित हुए नए उपकेन्द्र
रायगढ़। विधानसभा रायगढ़ में ऐसे कई गांव थे, जहां बिजली की समस्या के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन रायगढ़ विधायक रोशनलाल अग्रवाल के प्रयासों से अब यह समस्या भी लगातार दूर होते जा रही है। गांव गांव में अब रोशनी है और लोगों को बिजली समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकी है। विधायक रोशनलाल अग्रवाल के प्रयासों से रायगढ़ विधानसभा में छह से अधिक विद्युत उपकेन्द्र व दो नए सब स्टेशन की भी स्थापना हुई है।

विदित हो कि विधायक रोशनलाल अग्रवाल जहां आम जनता के हित में छोटा व बड़ा दोनों कार्यों को लेकर काम करते आ रहे हैं। इससे जनता के दिलों में उनके प्रति लगातार विश्वास भी बढ़ते जा रहा है। यही नहीं शहर विकास के कार्यों को भी लगातार उनके द्वारा गति दी जा रही है, तो वहीं रायगढ़ विधानसभा के जिन गांव में बिजली की समस्या होती थी। वहां भी उन्होंने बिजली समस्या को दूर करने के लिए कार्य शुरू किया और नतीजा यह हुआ कि अब गांव-गंाव से बिजली की परेशानी दूर होते जा रही है। बताया जा रहा है कि लगभग सात नए विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना की गई और दो सब स्टेशन की स्थापना की गई। यही नहीं क्षमता वृद्धि पावर ट्रांसफार्मर, अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर तथा रिनोवेशन, 33 केव्ही लाईन का कार्य, 11 केव्ही लाईक का कार्य, एलटी लाईन केबलिंग का कार्य, नया वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना की गई है। बिजली समस्या को दूर करने के लिए विधायक रोशनलाल अग्रवाल के प्रयासों से अब गांव-गांव में राहत है और लोगों का यह भी मानना है कि विधायक रोशनलाल के द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विकास काम के साथ ही आम जनता के हित में तेजी से कार्य कर रहे हैं।

बिजली गुल की आती थी समस्या
पूर्व में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की काफी समस्या देखी जाती थी। कहीं बिजली खंभा नहीं होने, तो कहीं विद्युत उपकेन्द्र नहीं होने की वजह से हमेशा बिजली को लेकर लोग परेशान रहते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। बिजली खंभा लगवाने के लिए विधायक रोशनलाल अग्रवाल के द्वारा तत्काल प्रयास किया जाता है, तो रायगढ़ विधानसभा के गांव-गांव में विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना कर बिजली की समस्या को ही विधायक रोशनलाल अग्रवाल के द्वारा लगभग पूरी तरह से कम कर दिया गया।

वर्ष 2013 से 2017 तक कार्य
चार सालों में बिजली के क्षेत्र में विधायक के द्वारा दर्जनों कार्य कराया गया है। जिसमें गेरवानी में 220 केव्ही नया सब स्टेशन, मि_ुमुड़ा, पुलिसलाईन एवं स्टेडियम में नए विद्युत 33/11 के व्ही सब स्टेशन, डोंगरीपाली, भठली एवं गोबरसिंघा क्षमता वृद्धि पावर तथा रिनोवेशन, 33 केव्ही लाईन का कार्य, 11 केव्ही लाईन का कार्य, एलटी लाईन केबलिंग का कार्य, नया वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, तड़ोला 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र, तुरंगा 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र, बुनगा में 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र, झलमला में 3.15 केव्ही से अतिरिक्त 3.15 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र, सरिया में 3.15 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र, पंचधर में 3.15 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र, कुकुर्दा में 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना की गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it