छत्तीसगढ़ में शासन के निर्देश पर पौने दो करोड़ रुपये के बिजली बिल माफ
छत्तीसगढ़ शासन की एक योजना के तहत विद्युत विभाग में शासन के निर्देश में करोड़ों रुपए की बिजली बिल माफ कर दिए हैं।

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन की एक योजना के तहत विद्युत विभाग में शासन के निर्देश में करोड़ों रुपए की बिजली बिल माफ कर दिए हैं।
सहज बिजली बिल योजना के तहत जिले के पात्र गरीब परिवारों के घरों में बिजली कनेक्शन की बकाया राशि में से एक करोड़ 55 लाख रूपये माफ कर दिए गए हैं। योजना में सामान्य वर्ग के कृषकों के सिंचाई पम्प कनेक्शन की बकाया राशि में से 20 लाख रूपये भी माफ किए गए। इस प्रकार सहज बिजली बिल योजना में जिले मे पौने दो करोड़ रूपये बिजली बिल माफ किया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब तक जिले के 267 गावों में इस योजना के तहत शिविर लगाकर लोगों को लाभान्वित किया गया है। शेष गांवों में एक अक्टूबर तक शिविर लगाकर योजना से लोगों को लाभान्वित किया जायेगा।
योजना के तहत पात्र गरीब परिवारों के घरों में रियायती दर पर विद्युत प्रदाय हेतु एवं सामान्य वर्ग के कृषकों के पम्पों की संख्या एवं अश्व शक्ति क्षमता की सीमा से मुक्त करते हुए फ्लैट रेट बिजली बिल चुनने का प्रावधान किया गया है।


