बिजली उपकरण चोर गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में बिजली के सामान को चोरी करने वाले एक गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं
ग्रेटर नोएडा। इकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में बिजली के सामान को चोरी करने वाले एक गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से भारी मात्रा में बिजली का सामान बरामद किया हैं। इकोटेक तीन कोतवाली पुलिस को क्षेत्र में सड़कों से ट्रांसफार्मर, बिजली के तार और एल्मूनियम से बने सामान के चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने मंगलवार देर रात गश्त के दौरान एक आटो में सामान भरकर ले जाने वाले दो लोगों को शक होने पर रोका।
पुलिस के रोकने पर दोनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे। आटो को पुलिस ने घेरकर पकड़ा तो उसमें भारी मात्रा में चोरी को सामान बरामद हुआ। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान शहजाद और समीर निवासी मेरठ के रूप में हुई हैं।
पुलिस ने दोनों के पास से चार बिजली के ट्रांसफार्मर, एल्मूनियम की 17 पत्ती बरामद की हैं। इकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए चोरों ने बिजली के सामान को चोरी करने की बात कबूल की है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों बिजली के सामान को चोरी कर मेरठ बेच देते थे। इनके पास से भारी मात्रा में बिजली का सामान बरामद किया हैं।


