चुनावी रंग में नहीं रंगेगा आरडब्ल्यूए का गणतंत्र दिवस
शहर की आरडब्ल्यूए ने ये फैसला किया है कि इस बार वह किसी भी राजनैतिक शख्सियत को नहीं बुलाएगी। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को विधानसभा के प्रचार प्रसार से दूर रखा जाएगा।

नोएडा। शहर की आरडब्ल्यूए ने ये फैसला किया है कि इस बार वह किसी भी राजनैतिक शख्सियत को नहीं बुलाएगी। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को विधानसभा के प्रचार प्रसार से दूर रखा जाएगा।
हालांकि प्रत्याशी इन कार्यक्रम में जाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए लोगों से संपर्क साध रहे हैं। सेक्टर-41 के अध्यक्ष अनिल खन्ना ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर किसी भी राजनीतिक पार्टी के रूप में किसी को नहीं आमंत्रित किया जाएगा।
अगर उन्हें आना है तो वह आम नागरिक की तरह कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। उधर सेक्टर-27 के महासचिव राजीव गर्ग ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर सेक्टर में दो कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें सेक्टर के प्रतिष्ठित लोगों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।
कार्यक्रम को किसी भी तरह से प्रचार-प्रसार का माध्यम नहीं बनने दिया जाएगा। वहीं शहर की कई सोसाइटी में भी छोटे बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यहां भी कई लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत होने के लिए निवासियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
लेकिन निवासियों के मुताबिक किसी भी तरह के राजनीतिक व्यक्ति को प्रचार प्रसार के लिए मंजूरी नहीं दी जाएगी। सेक्टर-135 के टूडेज सोसाइटी के प्रमोद चौधरी ने बताया कि सेक्टर की तीन सोसाइटी में कार्यक्रम मनाए जाएंगे। सोसाइटी में अभी आरडब्ल्यूए नहीं बनी है। निवासियों द्वारा कायक्रम आयोजित होंगे और सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिकों को ही अतिथि बनाया जाएगा। कार्यक्रम को चुनावी रंग नहीं दिया जाएगा।


