कृषक समिति का चुनाव परिणाम घोषित
स्थानीय कृषक सेवा सहकारी समिति मर्यादित पिथौरा का 11 संचालक मंडल का चुनाव हुआ

पिथौरा । स्थानीय कृषक सेवा सहकारी समिति मर्यादित पिथौरा का 11 संचालक मंडल का चुनाव हुआ । चुनाव में 2365 मतदाताओं में 1555 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का उपयोग किया । प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान पश्चात दूसरे दिन सुबह 5 बजे प्रत्याशियों के जीत हार का निर्णय हुआ । देर रात से सुबह तक मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों सहित समर्थक परिणाम जानने जुटे रहे ।
घोषित परिणाम के अनुसार कुंजराम पटेल भाजपा पेनल के 9 प्रत्याशियों ने प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल के मार्गदर्शन में व मंडल अध्यक्ष प्रीत राम सूर्ये , सादराम पटेल , सीताराम सिन्हा व शशि डड़सेना के कुशल चुनाव संचालन में एकतरफा जीत हासिल की भाजपा पेनल से दिरीप दीवान , मन्नूलाल ठाकुर ,बिसोबाई निषाद , मनोहर पटेल , सुरित राम कैवर्थ , इतवारा बाई साहू , कुंजराम पटेल , खिरोद्र प्रकाश पटेल , मिनकेतन पटेल ने जीत हासिल की वही अन्य पेनल से ओमप्रकाश डड़सेना , टेकलाल पटेल ने जीत हासिल की ।
चुनाव परिणाम पश्चात कुंजराम पटेल के निर्विरोध अध्यक्ष बनने की संभावना बताई जा रही है । उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी सभी ने अपने अपने पेनल के प्रत्याशियों की जीत पर कोई कसर नही छोड़ी ।


