‘चुनाव अधिकारी , सशस्त्र बलों के लिए भी कोविड निगेटिव रिपोर्ट आवश्यक हो’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया मतगणना के समय चुनाव अधिकारियों और सीएपीएफ के जवानों की ओर से कोविड की निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाना आवश्यक किया जाये

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को चुनाव आयोग से आग्रह किया मतगणना के समय चुनाव अधिकारियों और केन्द्रीय सशस्त्र बल ( सीएपीएफ ) के जवानों की ओर से कोविड की निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाना आवश्यक किया जाये।
सुश्री बनर्जी ने आयोग को आज लिखे पत्र में कहा कि जिस तरह चुनाव के समय एजेंटों और उम्मीदवारों को कोविड की निगेटिव रिपोर्ट पेश किया जाने का प्रवधान किया गया था उसी तर्ज पर दो मई को होने वाली मतगणना के समय चुनाव अधिकारियों और सुरक्षा में तैनात सीएपीएफ के जनावों को भी यह निर्देश दिया जाये।
तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय ने कहा , “ हमने मतगणना प्रक्रिया के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है। चुनाव आयोग ने कहा था कि सभी मतगणना एजेंटों और उम्मीदवारों को कोविड -19 की निगेटिव रिपार्ट पेश करना चाहिए, लेकिन मतदान एजेंटों और केंद्रीय बलों के लिए ऐसा कोई निर्देश नहीं है।”
उन्होंने कहा कि दो मई को होने वाली मतगणना के समय सीएपीएफ के 23-24 हजार जवान तैनात किये जायेंगे। चौंकाने वाली बात यह है कि पीपीई किट के उपयोग और कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए दिशानिर्देशों का कोई प्रावधान नहीं है। इससे सीएपीएफ के जवानों के स्वास्थ्य के लिए खतरा उत्पन्न हो जायेगा।


