विदाई समारोह में मिस्टर व मिस फेयरवेल का हुआ चुनाव
ईशान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, के कॉमर्स विभाग के बीकॉम छठें बैच के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजित किया गया

ग्रेटर नोएडा। ईशान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, के कॉमर्स विभाग के बीकॉम छठें बैच के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन अध्यक्ष डॉ. डी.के. गर्ग, सीईओ सीए तुषार आर्य, निदेशक डॉ. सुशांत पांडेय, प्रो. डॉ. जसविंदर कौर, डॉ. एम. खेरूवाला, अमन आर्य, हरिदरजीत कौर आदि द्वारा दीप प्रज्वनित कर किया गया।
अध्यक्ष डॉ. डी. के. गर्ग ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और जीवन में सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम, समय की पाबंदी लगन से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।
आप सीए आईसीडब्ल्यूए सीएस, एमबीए, एमकॉम, एलएलबी आदि जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का चयन कर सकते हैं। संस्थान आपके जीवन और भविष्य के करियर में आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार है।
सीए तुषार आर्य ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में, आपको बहु-प्रतिभाशाली बनना होगा और आप सभी सफलता के लिए यहां सीख चुके है। आप वापस नहीं देखेंगे। आपका भविष्य उज्जवल है।
इस अवसर पर जूनियर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान मिस्टर फेयरवेल एंड मिस फेयरवेल महेंद्र और मोनिका राघव रहे। तुषार जोशी और तान्या राव ने मिस्टर चार्मिंग और मिस चार्मिंग का ताज जीता।


