जदयू के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 20 सितंबर को
जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के सांसद (राज्यसभा) रामनाथ ठाकुर ने बताया है कि आगामी 20 सितंबर को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा

समस्तीपुर। जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के सांसद (राज्यसभा) रामनाथ ठाकुर ने बताया है कि आगामी 20 सितंबर को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा।
श्री ठाकुर ने आज यहां संगठन चुनाव के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि संगठनात्मक चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आगामी 20 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष और अक्टूबर माह में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यो के कारण लोगों का जदयू के प्रति रूझान बढ़ा है और आज बड़ी संख्या में लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।
जदयू सांसद ने कहा कि राजीव कुमार सिंह को आज संपन्न हुए चुनाव में तीसरी बार समस्तीपुर प्रखंड जदयू का अध्यक्ष चुन लिया गया है। इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता दुर्गेश राय, बनारसी ठाकुर, शंकुतला वर्मा, जगनारायण ठाकुर और कौशल सिंह समेत अन्य नेता उपस्थित थे।


