चुनाव आयोग आरके नगर उपचुनाव पर जल्द फैसला करेगा : नसीम जैदी
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने मंगलवार को कहा कि निर्वाचन आयोग जल्द ही तमिलनाडु के आर.के. नगर निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव कराने पर फैसला करेगा
नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने मंगलवार को कहा कि निर्वाचन आयोग जल्द ही तमिलनाडु के आर.के. नगर निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव कराने पर फैसला करेगा। इस चुनाव को अप्रैल में मतदाताओं को रिश्वत देने के आरोप के कारण रद्द कर दिया गया था।
आयोग तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के साथ परामर्श कर वहां के मौजूदा हालात का आकलन कर रहा है और यह देख रहा है कि कैसे एक प्रभावी रणनीति मतदाताओं को रिश्वत दिए जाने के संबंध में लंबित कानून में तैयार की जा सकती है।
जैदी ने आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि जल्द ही आकलन पूरा हो जाएगा और आयोग अपना काम करेगा।" आर.के. नगर सीट मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन से खाली हुई थी।
इस सीट पर 12 अप्रैल के चुनाव में जयललिता की विरासत को लेकर एआईएडीएमके के गुटों के बीच एक आभासी लड़ाई देखी गई, इस चुनाव को बड़ी संख्या में टी.टी.वी. दिनाकरन के द्वारा मतदाताओं को रिश्वत दिए जाने की शिकायत पर रद्द कर दिया गया। दिनाकरन एआईएडीएमके के एक गुट के उप महासचिव हैं। आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत दी गई समग्र शक्तियों के तहत यह कदम उठाया था।


