बिना दांतों वाला बाघ है चुनाव आयोग: वरूण गांधी
हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा एक साथ नहीं करने को लेकर चुनाव आयोग पहले ही सवालों के घेरे में है।
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा एक साथ नहीं करने को लेकर चुनाव आयोग पहले ही सवालों के घेरे में है। वहीं इस बीच अब बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने भी चुनाव आयोग पर ज़ोरदार हमला बोला है। वरूण गांधी ने चुनाव आयोग को 'बिना दांतों वाला बाघ' करार दिया है।
वीओ- दरअसल बीजेपी सासंद वरूण गांधी हैदराबाद की नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में एक सेमिनार में भाषण दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश में सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है चुनाव आयोग की समस्या, जो वाकई एक दंतहीन बाघ है वरूण गांधी ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 324 कहता है कि चुनाव आयोग, चुनावों का नियंत्रण और पर्यवेक्षण करता है. लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है ? उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के पास कार्रवाई करने का अधिकार तक नहीं है।
ऐसा करने के लिए उसे सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाना पड़ता है। वरूण गांधी ने पूछा कि आज तक आयोग ने कभी किसी राजनीतिक पार्टी को अमान्य घोषित नहीं किया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए प्रचार पर काफी रुपए खर्च करती हैं, लेकिन आयोग उन्हें चेतावनी देने के अलावा कुछ नहीं कर पाता। वरुण गांधी ने कहा कि यहीं वजह है कि साधारण पृष्ठभूमि के लोगों को चुनाव लड़ने का अवसर नहीं मिल पाता. वैसे आपको बतादें कि इन दिनों चुनाव आयोग तमाम विपक्षी दलों के निशाने पर है।
दरअसल ईसी ने पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है, पहले कहा जा रहा था कि गुजरात में चुनाव की तिथि की ऐलान भी हिमाचल के साथ हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस पर विपक्षी दल कह रहे हैं कि सरकार के प्रभाव में आकर चुनाव आयोग ने ऐसा किया है। वहीं बीजेपी का कहना है कि विरोधियों को हार का डर सता रहा है, इसीलिए वो ऐसा बयान दे रहे हैं।


