Begin typing your search above and press return to search.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने निर्वाचन आयोग की अनोखी पहल, प्रचार रथ घूमेंगे गली-गली
लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्वालियर जिला प्रशासन ने जिले की उन विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक और प्रेरित करने के लिए विशेष प्रयास शुरू कर दिए हैं जहां पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा था

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्वालियर जिला प्रशासन ने जिले की उन विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक और प्रेरित करने के लिए विशेष प्रयास शुरू कर दिए हैं जहां पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा था। कलेक्टर रुचिका चौहान ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पांच प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर आज बुधवार को रवाना किया। इस दौरान मौके पर मौजूद
शासकीय सेवकों और शहरवासियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई।
पिछले विधानसभा- लोकसभा चुनाव के दौरान जिन मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है उस केंद्र के गली, मोहल्ले और कॉलोनी के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार रथ जिले के विभिन्न गांवों और कस्बों में पहुंचेंगे। इंद्र प्रचार रातों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के संदेश लिखे हुए हैं साथ ही अनाउंसमेंट की भी व्यवस्था की गई है जो कर्मचारी इन क्षेत्रों में जाएंगे उनके हाथ में भी बैनर शक्तियां रहेगी जिन पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखे होंगे।
आपको बतादें कि राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से ग्वालियर जिला निर्वाचन अधिकारी को पांच मतदाता जागरूक रथ उपलब्ध कराए गए हैं। यह रथ ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर,ग्वालियर दक्षिण विधानसभा,सहित डबरा विधानसभा के लिए रवाना किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि सीआईए के माध्यम से पांच प्रचार रथ ग्वालियर को मिले हैं इसका प्रयास है कि ऐसा कोई भी कारण ना रहे जिसके वजह से आम नागरिकों को यह जानकारी ना हो के आगामी समय में लोकसभा का महापर्व है और वह किसी भी कारण से मतदान से ना चूकें। जिन पांच विधानसभा क्षेत्र में पिछले चावन में मतदान का प्रतिशत कम रहा है वहां पर यह प्रचार रथ मतदाताओं को जागरूक करेंगे।
Next Story


