‘मोदी जी की सेना’ टिप्पणी पर योगी को चुनाव आयोग का नोटिस
निर्वाचन आयोग ने गाजियाबाद में चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘मोदी जी की सेना’ टिप्पणी को लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने गाजियाबाद में चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘मोदी जी की सेना’ टिप्पणी को लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयोग ने मुख्यमंत्री से पांच अप्रैल तक नोटिस का जवाब देने को कहा है।
गौरतलब है कि योगी ने 31 मार्च को गाजियाबाद में चुनावी रैली में कहा था कि कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और ‘मोदी जी की सेना’ आतंकवादियों को गोली और बम से स्वागत करती है।
उनके इस बयान की कांग्रेस समेत विपक्षी दलाें ने काफी आलोचना की थी। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे सेना का अपमान बताया था। उन्होंने कहा था कि ये भारत के सशस्त्र बल हैं, ‘प्रचार मंत्री की निजी सेना नहीं’। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था।


