चुनाव आयोग की निष्पक्षता दांव पर: चंद्रबाबू नायडू
एन. चंद्रबाबू नायडू ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार को एक दिन पहले समाप्त किए जाने के चुनाव आयोग के फैसले को 'निराशाजनक' बताया है

अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार को एक दिन पहले समाप्त किए जाने के चुनाव आयोग के फैसले को 'निराशाजनक' बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ईमानदारी दांव पर लगी हुई है।
तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख ने कहा कि भाजपा और इसके अध्यक्ष अमित शाह की शिकायत पर चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल में त्वरित कार्रवाई और तृणमूल कांग्रेस की शिकायत को नजरअंदाज होते देखना निराशाजनक है।
नायडू ने ट्वीट कर कहा, "यह देखना और निराशाजनक है कि चुनाव आयोग ने 22 विपक्षी पार्टियों के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 50 प्रतिशत वीवीपैट पर्चियों की गिनती का मिलान ईवीएम से करने की अर्जी पर निष्क्रियता दिखाई।"
It is even more disturbing to see conspicuous inaction of the ECI regarding the complaint of 22 political parties of the opposition, to validate EVM counting with the counting of at least 50% VVPAT slips in each assembly constituency.
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) May 15, 2019
तेदेपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देना और भाजपा द्वारा फर्जी शिकायतों पर तत्काल अनुचित कार्रवाई चुनाव आयोग की निष्पक्षता, तटस्थता पर सवाल उठाते हैं।
Giving clean chits to @narendramodi, taking unjustified prompt action after false complaints by @BJP4India, willful inaction on genuine complaints by opposition parties; clearly raises doubts about the neutrality, impartiality, and fairness of the Election Commission of India.
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) May 15, 2019
नायडू ने कहा, "यह समय है कि चुनाव आयोग अपनी विश्ववसनीयता बनाए रखने और निष्पक्ष चुनाव करवाने के अपने संवैधानिक दायित्व को बहाल करने के लिए विपक्षी पार्टियों द्वारा की गई शिकायतों पर कार्रवाई करे। चुनाव आयोग की संस्थागत अखंडता और चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निष्पक्षता दांव पर लगी हुई है।"
It is disturbing to see prompt action by the ECI on the complaint by @BJP4India and @AmitShah in West Bengal, while conveniently ignoring the complaints of @AITCofficial.
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) May 15, 2019


