चुनाव आयोग से 21 विपक्षी दलों की 50 फीसदी ईवीएम के परीक्षण की मांग
विपक्ष में शामिल 21 दलों ने सोमवार को चुनाव आयोग से लोकसभा चुनाव के दौरान सभी चुनाव क्षेत्रों में कम से कम 50 फीसदी ईवीएम का मिलान संगत वीवीपैट से करने की मांग की है

नई दिल्ली। विपक्ष में शामिल 21 दलों ने सोमवार को चुनाव आयोग से लोकसभा चुनाव के दौरान सभी चुनाव क्षेत्रों में कम से कम 50 फीसदी ईवीएम का मिलान संगत वीवीपैट से करने की मांग की है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी समेत 21 दलों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर के साथ एक ज्ञापन चुनाव आयोग को सौंपा गया है, जिसमें नवंबर-दिसंबर के दौरान पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के संबंध में संदेहास्पद गतिविधियों का जिक्र किया गया है।
ज्ञापन के अनुसार, ईवीएम और स्ट्रांग रूम के असुरक्षित होने के उदाहरण मिलने और तिकड़म किए जाने की खबरें हैं।
उन्होंने ज्ञापन में बताया, "इसके अलावा, ऐसी भी घटनाएं हुईं, जहां स्ट्रांग रूम में बिजली कटी हुई थी और सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। मतदान केंद्रों और स्ट्रांग रूम के समीप एक खास टेलीकॉम ऑपरेटर के वायरलेस/मोबाइल नेटवर्क के सिग्नल मिल रहे थे।"
विपक्षी दलों ने कहा कि ईवीएम की विश्वसनीयता और पूरी चुनाव प्रक्रिया की शुचिता को लेकर गंभीर संदेह है। उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग से कागज के निशान से कम से कम 50 फीसदी ईवीएम के जरिए हुए इलेक्ट्रॉनिक वोट का भौतिक रूप से प्रतिपरीक्षण का आदेश दिया जाए।


