चुनाव आयोग ने किया पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान
चुनाव आयोग ने आज प्रेस कांफ्रेस करके छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में होने वाले चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज प्रेस कांफ्रेस करके छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में होने वाले चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है।
चुनाव आयोग ने बताया कि छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरण में किया जाएगा । पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा।
मध्यप्रदेश और मिजोरम के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। मध्यप्रदेश और मिजोरम में चुनाव 28 नवंबर को एकसाथ होंगे।
राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को एकसाथ चुनाव कराए जाएंगे।
आपको बता दें कि 11 दिसंबर को पांचों राज्यों के वोटों की गिनती की जाएगी ।
मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने आज संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। इसके साथ ही पांचों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है। उन्होंने कहा कि इन सभी चुनावों में नयी वी वी पैट मशीनों का इस्तेमाल किया जायेगा।
रावत ने बताया कि मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटो के लिए मतदान एक ही चरण में 28 नवम्बर को कराया जायेगा। मिजोरम की सभी 50 सीटों के लिए भी एक ही चरण में 28 नवम्बर को ही मत डाले जायेंगे।
राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए वोट 7 दिसम्बर को डाले जायेंगे। तेलंगाना में भी इसी दिन सभी 119 सीटों के लिए मतदान होगा। इन सभी राज्यों में मतगणना 11 दिसम्बर को होगी।
तेलंगाना विधानसभा के चुनाव आगामी अप्रैल-मई में लोकसभा चुनावों के साथ होने थे लेकिन मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव के मंत्रिमंडल ने गत 6 सितम्बर को विधानसभा करने की सिफारिश की थी जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था। इसके मद्देनजर वहां निर्धारित समय से पहले चुनाव कराये जा रहे हैं।


