चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया
राष्ट्रपति चुनाव के बाद अब चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है
नई दिल्ली । राष्ट्रपति चुनाव के बाद अब चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने तारीखों का ऐलान करते हुए बताया की चुनाव के लिए 4 जुलाई को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और 5 अगस्त को मतदान होगा।
नामांकन की आखिरी तारीख 18 जुलाई होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 21 जुलाई । आपको बता दे उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का 10 अगस्त को कार्यकाल समाप्त हो रहा है लेकिन चुनाव आयोग ने उस से पहले तारीखों की घोषणा कर दी है ।
हामिद अंसारी 2 बार उपराष्ट्रपति रह चुके हैं । वह 11 अगस्त 2007 को देश के 13वें राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के तौर पर चुने गए थे और 11 अगस्त 2012 को उन्हें दोबारा देश का उपराष्ट्रपति चुना गया था ।
कैसे होता है राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव
उपराष्ट्रपति को लोकसभा और राज्यसभा के इलेक्टेड एमपी चुनते हैं, वहीं राष्ट्रपति को इलेक्टोरल कॉलेज चुनता है जिसमें लोकसभा, राज्यसभा और अलग अलग राज्यों के विधायक होते हैं ।


