Top
Begin typing your search above and press return to search.

बवाना में चुनाव प्रचार थमा

बवाना में आज चुनाव प्रचार थम गया लेकिन आखिरी दिन आम आदमी पार्टी की अल्संख्यक विंग के नाम से वितरित परचे सामने आने पर बवाn शुरू हो गया

बवाना में चुनाव प्रचार थमा
X

नई दिल्ली। बवाना में आज चुनाव प्रचार थम गया लेकिन आखिरी दिन आम आदमी पार्टी की अल्संख्यक विंग के नाम से वितरित परचे सामने आने पर बवाना शुरू हो गया।

कपिल मिश्रा ने ऐसे परचे को ट्वीट करते हुए बताया कि जिस प्रकार के पर्चे आम आदमी पार्टी के मंत्री इमरान हुसैन द्वारा बंटवाए गए हैं, वो धर्म के नाम पर चुनाव को प्रभावित करने का सबसे घटिया तरीका हैं।

उन्होंने कहा कि पर्चों की खबर मीडिया में आने के बाद इमरान हुसैन ने कहा है कि उन्होंने ये पर्चे नहीं बंटवाए। इस मामले पर इमरान हुसैन ने बाद में ट्वीट कर पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया वहीं आप ने इसकी पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी।

कपिल मिश्रा ने जरूर सवाल किया किजब इमरान हुसैन खुद पिछले कई दिनों से बवाना में जमे हुए हैं, मुख्यमंत्री और पूरा मंत्रीमंडल बवाना में है, पर इन पर्चो की शिकायत किसी ने नहीं की। इलाके में ये पर्चे बांटे जाते रहे। जैसे ही मीडिया में इन पर्चो की खबर आई, इमरान हुसैन शिकायत करने की बात करने लगे।

श्री मिश्रा ने कहा कि ध्यान देने योग्य खास बात ये भी है कि दो दिन पहले ही इमरान हुसैन के पीए हिमांशु ने ट्वीट किया था कि इमरान हुसैन बवाना उपचुनाव के लिए सभी मदरसो के इमामो के साथ अलग से मीटिंग बुला रहे हैं। अगर धर्म के नाम पर राजनीति की मंशा नही थी तो मदरसों के इमामों के साथ बवाना उपचुनाव के लिए मीटिंग क्यों? पर्चे की भाषा बताती है कि ये केजरीवाल को फायदा पहुंचाने के लिए बंटवाए गए हैं।

उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में धर्म के नाम पर वोट मांगने का ये शायद सबसे शर्मनाक उदाहरण हैं। उन्होंने मैं कल चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाऊंगा फिर बवाना जा कर वहां के लोगो से अपील करने कि धर्म के नाम ओर होने वाली गंदी राजनीति को नकार दें।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि इमरान हुसैन और केजरीवाल को इस प्रकार की राजनीति के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को आम आदमी पार्टी के खिलाफएक सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के पोस्टर जारी कर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्यवाही करने की मांग रखी।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी से मिलकर मांग की है कि आप के संयोजक, मुुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल व आप के वरिष्ट नेताओं के विरूद्ध बवाना चुनाव में प्रचार के दौरान आचार संहिता के गम्भीर उल्लंघन करने पर एफआइआर सहित कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि आप नेताओं द्वारा अपराध दंडनीय हैं। उन्होंने केजरीवाल के साथ गोपाल राय, कैलाश गहलोत, राखी बिड़ला, अमानतुल्ला खान, अलका लांबा तथा आम आदमी पार्टी के बवाना विधान सभा क्षेत्र के उम्मीदवार रामचंद्र के खिलाफप्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता के गंभीर उल्लंघनों का जिक्र किया। वहीं आज सभी उम्मीदवारों ने जमकर प्रचार किया तो मनोज तिवारी ने रिक्शा चालक श्रीचंद के साथ एक ही प्लेट में भोजन किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it