गौतम बुद्ध नगर में आज शाम 6 बजे थम गया चुनाव प्रचार, 11 मई को होगा मतदान
गौतमबुद्ध नगर में दादरी नगर पालिका सहित चार नगर पंचायतों के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम थम गया

गौतमबुद्ध नगर। गौतमबुद्ध नगर में दादरी नगर पालिका सहित चार नगर पंचायतों के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम थम गया। मंगलवार की शाम 6 बजे के बाद यदि कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार करता हुआ मिलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को मतदान किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मंगलवार की शाम 6 बजे चुनाव प्रचार पर रोक लग गई। गौतमबुद्ध नगर में दादरी नगर पालिका और चार नगर पंचायत दनकौर, जेवर, बिलासपुर और जहांगीरपुर के अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव का मतदान 11 मई को होगा।चुनाव प्रचार बंद होने के बाद सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और जांच करेंगे कि कोई भी नियमों का उल्लंघन न करे।
जिले की इकलौती नगरपालिका दादरी में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार गीता पंडित और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अय्यूब मलिक के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। गीता पंडित दो बार से नगरपालिका की अध्यक्ष रह चुकी हैं। दोनों बार उन्होंने अय्यूब मलिक को ही चुनाव में हराया है। हालांकि दोनों बार अय्यूब मलिक बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन इस बार वह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए और उसी के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं कांग्रेस से अशोक पंडित, बहुजन समाज पार्टी से रविंद्र भाटी, आजाद समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से आजाद मलिक और आम आदमी पार्टी की तरफ से रीता भाटी दादरी में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी ब्रजभूषण गर्ग अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी गीता पंडित को दे चुके हैं।


