चुनाव प्रचार में भाजपा ने 43 लाख रुपये और कांग्रेस ने 29 लाख रूपये किये खर्च
लोकसभा निर्वाचन के तहत सागर संसदीय क्षेत्र में 12 मई को संपन्न हो रहे चुनाव के लिये आज तीसरे व्यय लेखा परीक्षण में अभ्यर्थियों द्वारा 9 मई प्रस्तुत किये गये व्यय लेखा की जांच की गई

सागर। लोकसभा निर्वाचन के तहत सागर संसदीय क्षेत्र में 12 मई को संपन्न हो रहे चुनाव के लिये आज तीसरे व्यय लेखा परीक्षण में अभ्यर्थियों द्वारा 9 मई प्रस्तुत किये गये व्यय लेखा की जांच की गई। इसमें भाजपा के प्रत्याशी ने 43 लाख रूपये से अधिक और कांग्रेस के प्रभु सिंह ने 29 लाख रूपये से अधिक की राशि चुनाव प्रचार के दौरान व्यय होना बताई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार व्यय प्रेक्षक अनिल कुमार शर्मा के समक्ष भारतीय कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी प्रभु सिंह ठाकुर ने 29 लाख 56 हजार 726 रूपये, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार यादव ने 2 लाख 68 हजार 624 रूपये, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजबहादुर सिंह ने 43 लाख 49 हजार 212 रूपये, कमल खटीक ने 15 हजार 900 रूपये, रामनरेश तिवारी ने 37 हजार 755 रूपये, विनय सेन ने 93 हजार 815 रूपये, कन्छेदी लाल कुशवाहा ने 25 हजार रूपये, मोहम्मद खुर्रम कुरैशी ने 60 हजार 750, देवेन्द्र जैन ने 39 हजार 050 रूपये और महेन्द्र सिंह पटेल ने 51 हजार 600 रूपये चुनाव प्रचार में खर्च होना बताया है।


