बुजुर्ग महिला की झुलसकर मौत
ठंड दूर करने के लिए लोहे के तसले में हाथ सेक रही बुजुर्ग महिला आग की चपेट में आने से झुलस गई

नोएडा। ठंड दूर करने के लिए लोहे के तसले में हाथ सेक रही बुजुर्ग महिला आग की चपेट में आने से झुलस गई। जब तक पड़ोसी कुछ समझपाते तब तक बुजुर्ग महिला की आग में झुलस ने की वजह से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया।
वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद कार्रवाई कर पुलिस ने बेटे को महिला का शव सौंपा। मूलरूप से हरदोई निवासी भरोसे लाल की पत्नी 90 वर्षीय फूल कोरा यहां बरौला में अपने बेटे के पास रहती थी। वह दो साल पहले ही बेटे रामबाबू के पास आई थी। पुलिस के अनुसार रामबाबू एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।
रोज की तरह सोमवार सुबह अपनी नौकरी पर चला गया। घर पर उसकी मां मौजूद थी। सर्दी होने के चलते मां फूलकोरा ने तसले में आग जला ली थी। वह आग से हाथ ही ताप रही थी। इसी दौरान आग से निकली लपट की चपेट में आने से बुजुर्ग झुलस गई। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने इसकी जानकारी बुजुर्ग के बेटे और पुलिस को दी। पुलिस ने बुजुर्ग को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं मृतका के परिवार ने बुजुर्ग के पोस्टमाटर्म कराने से इनकार कर दिया। वहीं कोतवाली सेक्टर-49 प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि मृतका के परिवार ने कोई शिकायत नहीं दी है। साथ ही पोस्टमार्टम कराने से भी इंनकार कर दिया। जिसके चलते उन्हें शव सौंप दिया गया।


