जशपुर में जंगली हाथी के कुचलने से बुजुर्ग महिला की मृत्यु
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मशरुम एकत्रित करने गई एक बुजुर्ग महिला को जंगली हाथी ने कुचल दिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मशरुम एकत्रित करने गई एक बुजुर्ग महिला को जंगली हाथी ने कुचल दिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वन मंडल अधिकारी कृष्ण कुमार जाधव ने कहा कि सोमवार को जशपुर वन मंडल का खारीझरिया जंगल के पास मशरूम एकत्रित करने गई बुजुर्ग महिला एतवारी बाई (60) की हाथी के कुचल देने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वन विभाग ने महिला के परिजनों को 25 हजार रूपयों की तत्कालिक सहायता राशि दी है। जिले में इस महिने जंगली हाथियों के कुचलने से छह जनहानि के मामले दर्ज हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि जिले के 2 दर्जन से अधिक गांवों में जंगली हाथियों के दल ने कल जशपुर शहर पहुंच कर कई जगह तोड़ फोड़ की है।
देर रात जशपुर शहर में पहुंचे इस हाथी ने पुलिस लाईन के पास राममनिवास अग्रवाल की बाउड्री वाल के अलावा कई घरों में तोड़ फोड़ की थी
बस स्टैंड के निकट एक लॅाज के आसपास कुछ कच्चे घरों को क्षति पहुंचा कर यह हाथी सोगड़ा जंगल जा पहुंचा था।
उन्होंने कहा कि जंगली हाथियों के दल की सतत निगरानी रख कर ग्रामीणो को सतर्क करने के बाद भी ये वन्यप्राणी अपना मार्ग बदल कर उत्पात की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हाथियों के दल को जंगल में ही रोकने के लिए छह स्थान पर वायर फेंसिंग भी कराई गई है लेकिन जंगली हाथी दूसरे मार्ग से होकर फिर आबादी क्षेत्र में पहुंच जा रहे हैं।


