जमीन विवाद में वृद्ध की हत्या, 3 आरोपी हिरासत में
जमीन संबंधी विवाद को लेकर वृद्ध की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को कुचलकर जंगल में छिपा देने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.........
रायगढ़। जमीन संबंधी विवाद को लेकर वृद्ध की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को कुचलकर जंगल में छिपा देने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है, घटना कापू क्षेत्र की है। थाना कापू अन्तर्गत ग्राम गुड़ाआमा पेलमा निवासी बजरू लकड़ा पिता लुन्दा लकड़ा 65 वर्ष का शव 13 जून को इंचापारा जाने वाले रास्ते के पास पड़ा मिला, शव के सिर पर गंभीर चोट एवं दोनों हाथ के कलाई में चोट थे, घटना की सूचना मॄतक के लड़के सहदेव लकड़ा उम्र 40 वर्ष द्वारा थाना कापू में दिया गया ।
सूचना पर थाना कापू में मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। जांच में पाया गया कि बजरू लकड़ा अपनी पत्नि बेटी के साथ 25-30 साल से ग्राम गुड़ाआमा में रहता है, बजरू लकड़ा कुछ शासकीय जमीन को बेजा कब्जा कर रखा है, जिससे इसका विवाद गांव के कुछ लोगों से विवाद रघुनाथ कोरवा के साथ था 11 जून को बजरू लकड़ा नागर को धार कराने लोहार के पास जा रहा हूं कहकर घर से निकला था और घर नहीं पहुंचा तब इसकी लडकी अपने भाई को बतायी और खोजबीन करते समय इंचपारा सिवाना रास्ता के बगल में बजरू लकड़ा का शव मिला । जांच दौरान दिनांक घटना को मृतक बजरू लकड़ा को संदेही गुड्डू कोरवा, टुनू कोरवा, डेमा कोरवा के साथ देखे जाने की पुष्टिकारक सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कापू उपनिरीक्षक ज्वाकिम लकड़ा ने संदेही गुड्डू कोरवा, टुनू कोरवा, डेमा कोरवा से अलग-अलग पूछताछ किया जिस पर संदेहियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 11 जून की दोपहर 3 बजे बजरू लकडा नांगर लोहा पजवाने इंचपारा गया था
जिसे इनके द्वारा ( गुड्डू कोरवा, टुनू कोरवा, डेमा कोरवा ) बजरू लकड़ा जबरन घर गुडाआमा पहुंचाने की बात कहकर अपने साथ लेकर गये और तीनों ने डंडे से पीट-पीटकर बजरू लकड़ा की हत्या कर दिये ।और शव को पत्थर से कुचलकर शव को दवारी पहाड खोल जंगल रास्ता किनारे तेंदु झाड के आड मे छिपा दिये । मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव का पी.एम. कराया गया, डाक्टर द्वारा संक्षिप्त क्करू रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना बताया जिस पर लगातार संदेहियों से लगातार पूछताछ की जा रही है प्रकरण के शीघ्र खुलासा होने की संभावना है ।
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक चालक की मौत
तेज रफ्तार की चपेट में आने से बाईक चालक की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग घायल हो गए, घटना सारंगढ़ क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना सारंगढ़ अन्तर्गत ग्राम पहन्दा निवासी शनिराम सिदार पिता साकुल सिदार उम्र 40 वर्ष कल 14 जून को मोटर सायकल में गांव के हेमचरण यादव पिता सहसराम यादव उम्र 26 वर्ष तथा कुशल पटेल के साथ हेमचरण यादव के ससुराल ग्राम कटेली गये थे। कटेली से वापस आते समय मोटर सायकल हेमचरण यादव चला रहा था । शनिराम सिदार तथा कुशल पीछे बैठे थे कि दोपहर 01 बजे केजरीवाल राईस मिल कटेली के मेन गेट के सामने बिलासपुर रोड तरफ से आ रही आयचर ट्रैक्टर क्र सीजी 13 डी 8561 का चालक ट्रैक्टर को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर इनके मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मोटर सायकल चालक हेमचरण यादव के सिर एवं शरीर में चोंट गंभीर चोट लगने से मौके पर फौत हो गया है। शनिराम सिदार एवं कुशल पटेल को भी चोंट आया है, घटना की सूचना शनिराम सिदार द्वारा थाना सारंगढ़ में दिया गया, सूचना पर मर्ग कायम करते हुए ट्रेक्टर चालक के विरूद्ध धारा 279,337,304 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


