ग्वालियर के रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग ने फांसी लगाई
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के एक रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के एक रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दो दिन पहले ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आधी रात में एक वीआईपी को लेने प्लेटफॉर्म तक पहुंची कार का वीडियो वायरल होने के बाद अब स्टेशन जैसे भीड़ भरे स्थान पर बुजुर्ग द्वारा उठाए गए इस कदम ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
शासकीय रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्वालियर स्टेशन से करीब तीन किलोमीटर दूर बिरला नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर गुरूवार और शुक्रवार की दरमियानी रात एक वृद्ध ने फांसी लगा ली। बुजुर्ग के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी जसवीर सिंह (77) के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि मृतक के पास से मिले पते के आधार पर वहां की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।


