बुजुर्ग दंपती ने बेटे पर लगाया मारपीट कर गला दबाने का आरोप
दनकौर कस्बे के लम्बा बाजार के रहने वाले बुजुर्ग दंपती ने अपने ही बेटे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है

दनकौर। दनकौर कस्बे के लम्बा बाजार के रहने वाले बुजुर्ग दंपती ने अपने ही बेटे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। साथ ही बुजुर्ग महिला के बेटे द्वारा उन्हें पीटने और गला दबाने का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत कई बार कोतवाली में की गई लेकिन कोई कार्रवाई नही होने से परेशान हैं। मामले की शिकायत बुधवार को पुलिस के अधिकारियों से कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
पीड़ित महिला विमला देवी का कहना है कि उनके तीन बेटे हैं। जिनको समान रूप से प्रॉपर्टी बांट दी गई है। आरोप है कि जिस घर में बुजुर्ग दंपती रहते हैं। उस घर को अपने नाम कराने के लिए एक बेटा द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। कुछ दिनों में कई बार उनके साथ मारपीट की गई और गला दबाकर हत्या करने की धमकी भी दी गई।
घटना में पीड़ित बुजुर्ग महिला के शरीर के कई हिस्सों में काफी चोट के निशान हैं। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी बेटा अपनी बुजुर्ग मां को पीटता हुआ दिख रहा है। साथ ही आरोपी द्वारा पहले बालों को खींचा गया और बाद में गला दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
पीड़ित का कहना है कि मामले की शिकायत कई बार दनकौर पुलिस से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई है। पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित द्वारा बुधवार को मामले की शिकायत सीनियर अधिकारियों से कर सहायता की गुहार लगाई गई है।


