गौरवशाली अतीत और सुनहरे भविष्य के बीच की कड़ी हैं बुजुर्ग : तिवारी
जिस समाज में बुजुर्गों का सम्मान होता है वह, स्वाभिमान के नए कीर्तिमान स्थापित करता
नई दिल्ली। जिस समाज में बुजुर्गों का सम्मान होता है वह, स्वाभिमान के नए कीर्तिमान स्थापित करता है। बुजुर्गों का तजुर्बा और युवाओं की ताकत किसी भी राष्ट्र की तरक्की का बेमिसाल फार्मूला है।
जिसका अमल कर कोई भी राष्ट्र विश्व गुरु बन सकता है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सेवा भारती सहित कई अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में कहीं। उनके साथ भाजपा के दिल्ली प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू भी मौजूद थे।
तिवारी ने कहा कि हमारे बुजुर्ग देश के गौरवशाली अतीत और सुनहरे भविष्य के बीच की कड़ी है। उन्होंने कहा कि इतिहास की विरासत में चार चांद लगाने का काम तो युवा करते हैं लेकिन बुजुर्गों के अनुभव और युवाओं के जोश के बिना किसी भी देश की विकास यात्रा संभव नहीं है। उन्होंने इस दौरान उपस्थित बुजुर्गों से युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करने का आह्वान किया। तिवारी ने कहा कि पश्चिमी देशों में जहां सीनियर सिटीजन सेंटरों की संख्या बढ़ रही है।
वहीं भारत के युवा आज भी अपने बड़ों का आशीर्वाद लेकर उनके मार्गदर्शन में देश को तरक्की की राह पर ले जा रहे हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह बुजुर्गों के कल्याण के लिए अपनी संवेदनशीलता बढ़ाएं और केंद्र सरकार की योजनाओं को बुजुर्गों तक पहुंचाने के लिए एक कड़ी का काम करें। उन्होंने बुजुर्गों के दीर्घायु जीवन की कामना की।


