Top
Begin typing your search above and press return to search.

ग्राम उदयपुर में हुए अठारह करार

राजस्थान के उदयपुर में आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट -2017 (ग्राम) में आज 487 करोड़ रुपये की लागत से अठारह विभिन्न क्षेत्रों के करार किए गए

ग्राम उदयपुर में हुए अठारह करार
X

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट -2017 (ग्राम) में आज 487 करोड़ रुपये की लागत से अठारह विभिन्न क्षेत्रों के करार किए गए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार की ओर से विभाग की प्रमुख शासन सचिव नील कमल दरबारी ने विभिन्न कम्पनियों के करार पर हस्ताक्षर किए।

इसके तहत इसमें प्याज, ग्रीन हाउस, बायोगैस प्लांट, वेयरहाउस, जैतून की पत्तियां सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं। इन क्षेत्रों में करीब 6400 लोगों को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार तो मिलेगा।

गौरतलब है कि इससे पूर्व जयपुर में हुई प्रथम ग्राम मीट में विभिन्न कंपनियों के साथ 4400 करोड़ रुपए की लागत से 38 करार किये गये जबकि कोटा में आयोजित दूसरी ग्राम मीट में 1069 करोड़ रुपए की लागत से 22 एमओयू किये गए थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it