दक्षिण चीन में मेट्रो लाइन का निमार्ण स्थल धंसने से आठ लोगों की मौत
दक्षिण चीन के गुआंगदाेंग प्रांत के फोशान शहर में नई मेट्रो लाइन के निमार्ण के लिए की जा रही खुदाई के दौरान हुए हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हाे गई है

बीजिंग। दक्षिण चीन के गुआंगदाेंग प्रांत के फोशान शहर में नई मेट्रो लाइन के निमार्ण के लिए की जा रही खुदाई के दौरान हुए हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हाे गई है। निमार्ण स्थल पर धंसाव होने से यह हादसा हुआ है।
चीनी मीडिया ने यातायात मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से बताया कि इस हादसे में आठ लोगों की दब कर मौत हाे गई है और नौ लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह घटना कल शाम की है और निमार्ण स्थल के धंसने से यह हादसा हुआ।
मीडिया फुटेज में दिखाया गया है कि सड़क और स्ट्रीटलाइट युक्त फर्श एक दम से नीचे धंस गया और एक बस स्टाप नीचे चला गया।
यहां दूसरी मेट्राे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर राहत तथा बचाव कार्य चलाया जा रहा है और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।


