एसटीएफ के नकली अधिकारी बनकर कंपनी मालिक से मांगे आठ लाख, गिरफ्तार
एसटीएफ के फर्जी अधिकारी बन कंपनी मालिक से आठ लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है....

नोएडा। एसटीएफ के फर्जी अधिकारी बन कंपनी मालिक से आठ लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से उक्त कंपनी मालिक से ऐठे गए तीन लैपटॉप, एक आइपैड, तीन मोबइल व नकदी बरामद की है। इनकी पहचान शुभम, अंकित, अभिराज के रूप में हुई है। इन सभी उम्र 19 से 25 साल तक है।
एसपी सिटी अरूण कुमार ने बताया कि सेक्टर-10 स्थित विरटूयल यच प्रो लिमिटेड कंपनी है। 27 अप्रैल को यहा तीन से चार लोग एसटीएफ के अधिकारी बनकर पहुंचे। कंपनी मालिक राहुल तिवारी ने बताया कि चारों ने बताया कि कंपनी फर्जी है। इसकी जांच की जा रही है। यदि जांच में क्लीन चिट चाहते है तो तुरंत आठ लाख रुपए दे दो। नहीं तो कंपनी सीज कर दी जाएगी। साथ ही तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।
मामला यही नहीं थमा इसके बाद चारों ने कंपनी में रखे दो लैपटॉप, एक सरवर, एक आईपैड ले लिया। यही नहीं जबरन एटीएम ले गए वहां से एक लाख पचास हजार रुपए निकलवाकर ले गए। इसके कुछ देर बाद दोबारा से आरोपियों का फोन आया। बोले साहब मान नहीं रहे है। ऐसे में आठ लाख रुपए ही लगेंगे। जल्द से ले आओ। मामला संदिग्ध लगने पर कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस से शिकायत की।
मामले की जांच कर रही पुलिस ने उक्त फोन को सर्विलांस पर लगा दिया गया। आरोपियों द्वारा लगातार धमकी भरे फोन पीड़ित को किए जाते रहे। ऐसे में पुलिस ने सेक्टर-8 चौराहे के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।


