भागलपुर में आठ किसान सलाहकार बर्खास्त, चार निलंबित
बिहार के भागलपुर जिले में बीज वितरण में उदासीनता बरतने के आरोप में आठ किसान सलाहकारों को बर्खास्त कर दिया गया है वहीं अन्य चार निलंबित किये गये हैं।

भागलपुर । बिहार के भागलपुर जिले में बीज वितरण में उदासीनता बरतने के आरोप में आठ किसान सलाहकारों को बर्खास्त कर दिया गया है वहीं अन्य चार निलंबित किये गये हैं।
जिला कृषि पदाधिकारी के.के.झा ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले में खरीफ सीजन 2020 के तहत विभिन्न योजनाओं में आरंभ किये गए बीज वितरण के काम में घोर लापरवाही बरतने के मामले में सुल्तानगंज प्रखंड के पांच और कहलगांव प्रखंड के तीन किसान सलाहकारों को सेवा से मुक्त कर दिया गया है।
श्री झा ने बताया कि इसी मामले में दोनों प्रखंडों के चार कृषि समन्वयकों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इस काम में सही तरीके से निगरानी नहीं करने पर कहलगांव, सन्हौला एवं सुल्तानगंज के प्रखंड कृषि पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है और तीनों अधिकारियों के जुलाई माह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है।


