बादल फटने से आठ की मौत
जम्मू-कश्मीर में डोडा और किश्तवाड़ जिलों के पर्वतीय इलाकों में कल मध्यरात्रि के बाद बादल फटने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में डोडा और किश्तवाड़ जिलों के पर्वतीय इलाकों में कल मध्यरात्रि के बाद बादल फटने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि डोडा जिले में थाथरी के मुख्य बाजार में दो बजकर 20 मिनट पर बादल फटने से कई लोगों की मौत होने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि मलबे से अब तक छह शव निकाले जा चुके हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इस दौरान कई मकान, स्कूल और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नीरू देवी (35), सुरेष्ठा देवी, पतना देवी, सपना देवी (14) पुत्री देव राज, प्रिया देवी (07) पुत्री देव राज और राहुल (09) पुत्र देव राज के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि बादल फटने के कारण बाढ़ आ गई जिसकी वजह से थाथरी का राष्ट्रीय अकादमी हाई स्कूल, दो दुकानें और छह मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।
पुलिस ने बताया कि बचाव एवं राहत कार्य जारी है। अब तक 11 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
किश्तवाड़ के डूल क्षेत्र में बादल फटने की एक अन्य घटना में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई।
किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप वजीर ने यूनीवार्ता को बताया कि डूल के चाचरा चेरजी गांव में बादल फटने से एक महिला और उसके पोते की मौत हो गई तथा कई पशु बाढ़ में बह गए।
बाढ़ के कारण चिचवाड़ा गांव में मिट्टी का एक मकान और एक पनचक्की क्षतिग्रस्त हो गई। मृतका की पहचान कुंगी देवी (50), पत्नी कृष्णा लाल के रूप में की गई है।
मलबे से महिला का शव निकाल लिया गया है लेकिन उसका छह वर्षीय पोता सम्राट अब भी लापता है।
पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और बालक की तलाश शुरू कर दी है।


