उत्तर प्रदेश : संभल में दो वाहनों की टक्कर में आठ मरे, 12 घायल
उत्तर प्रदेश में सम्भल के बहजोई क्षेत्र में वैन और कैंटर की भिड़ंत में आठ लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 12 लोग घायल

सम्भल। उत्तर प्रदेश में सम्भल के बहजोई क्षेत्र में वैन और कैंटर की भिड़ंत में आठ लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि आज मध्य रात्रि के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम लहरावन के निकट पिकअप और आयशर कैंटर में भिड़ंत हो गई।
टक्कर लगने से कैंटर में सवार आठ लोगों की मौत हो गई तथा लगभग एक दर्जन घायल हो गये।
घायलों को इलाज के लिए बहजोई स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहाँ से गम्भीर घायलों को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्राम लहरावन निवासी रामभरोसे परिजनों एवं रिश्तेदारों के साथ मंगलवार को अपनी पुत्री की लगुन चढ़ाने के लिए जिला बदायुँ के ग्राम चाचीपुर गये थे ।
लगुन चढ़ाकर सभी कैंटर से वापिस आ रहे थे कि लहरावन-अचलपुर के बीच लीची से भरी एक पिकअप गाड़ी से भिड़त हो गई। भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि केंटर का एक तरफ का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
घायलों को उपचार के लिए बहजोई स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने होतीलाल, हरिशंकर, रामवीर, दिनेश चन्द्र शर्माण़ बृजेश पवनपाल, रामकुँवर और एक अन्य को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि चन्द्रपाल, अजयकुमार, अमन, प्रियांशु, जयप्रकाश, किशनवीर, अजयपाल रिंकू शेर सिंह, मुकेशपाल एवं सोमेश की हालत गंभीर बनी हुई है।


