आठ आरोपी गिरफ्तार, 789 मोबाइल बरामद
क्राईम ब्रांच व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ऐसे आठ लोगों को गिरफ्तार किया है
गाजियाबाद(देशबन्धु)। क्राईम ब्रांच व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ऐसे आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जो मोबाइल झपटकर उसमें सस्ते चाईनीज फोन का आईएमईआई नम्बर बदलकर फोन अच्छे दामों में बेच दिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी के मोबाइल व आईएमई आई नम्बर चेंज करने में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरण भी बरामद किए है।
जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि नवयुग मार्किट में चोरी के मोबाइल का आईएमईआई नम्बर बदलकर उन्हें बेचा जाता है। सूचना पर क्राईम ब्रांच व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 789 मोबाइल, कंप्यूटर, दो लेपटाप, बीस डाटा केबल, एक आक्टोपस, एक हार्डडिक्स, सात आईएमईआई चेंज करने के उपकरण बरामद किए है।
एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि ये सभी शातिर किस्म के अपराधी है और अभी तक ऐसी कई सौ घटनाओं को अंजाम दे चुके है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम चांद, अकरम, कासिफ निवासी इस्लाम नगर, शानू निवासी साहिबाबाद, गौरव निवासी दीनागढ़ी, अफसर निवासी भजनपुरा, मनोज कुमार निवासी नन्दग्राम, हरिओम निवासी दिल्ली गेट बताया है।


