Begin typing your search above and press return to search.
शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया ईदुल अजहा का त्यौहार
जेवर व कस्बा जहाँगीरपुर मे ईदुल अजहा का त्यौहार गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया

जेवर। जेवर व कस्बा जहाँगीरपुर मे ईदुल अजहा का त्यौहार गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। जेवर कस्बे की एहले हदीस ईदगाह पर मौलाना आलम रियाजी ने सुबह 7 बजे नमाज पढ़ाई, बड़ी ईदगाह पर मुफ्ती नासिर ने 7-15 नमाज पढ़ाई, शकर बरस मे मौलाना इस्माइल ने सुबह 7-30 बजे नमाज पढ़ाई। नमाज के बाद देश मे अमनो चैन, भाई चारे के लिये दुआ की गईं।
वहीं कस्बा जहांगीरपुर मे भी शांतिपूर्ण तरीके से ईदुल अजहा का त्यौहार मनाया गया। नमाज के दौरान कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह, एसडीएम अभय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण महेश्वरी ने फूल भेंट कर ईदुल अजहा की शुभकामनाएं दी।
Next Story


